
रुड़की। विधायक प्रदीप बत्रा की माता स्व ईश्वरी देवी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर अपने परिवार के साथ गुरुद्वारा श्री सत्संग सभा में श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर नाम सिमरन के उपरांत संगत को छबील वितरण किया एवं अपनी माता जी की सहपाठियों का आशीर्वाद लिया और माता जी को याद किया ।
संगत, सेवा, और शब्द—तीनों ने मिलकर आज का दिन यादगार और प्रेरणादायक बना दिया।उन्होंने कहा की अरदास है कि वाहेगुरु जी सब पर अपनी कृपा बनाए रखें, सभी के जीवन में सुख-शांति और चढ़दी कला का प्रकाश बना रहे।”