मंत्री सतपाल महाराज ने ली जिला योजना की बैठक,विधायक प्रदीप बत्रा,ममता राकेश समेत अन्य विधायक हुए शामिल। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिले में विभिन्न विकास कार्यों हेतु 6735.60 लाख रूपए की धनराशि अनुमोदित की।

रुड़की। आज हरिद्वार सीसीआर सभागार में जिला योजना समिति की बैठक का आयोजन हुआ।बैठक की अध्यक्षता उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज  ने की।इस बैठक में भाजपा के विधायक प्रदीप बत्रा,आदेश चौहान, कांग्रेस विधायक ममता राकेश, अनुपमा रावत, रवि बहादुर, फुरकान अहमद, बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद समेत जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में मॉनसून, सड़क निर्माण, पानी और बिजली जैसी समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. जिला प्रभारी मंत्री ने सड़क के अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने और जिले भर में पानी की किल्लत की समस्या को जल्द खत्म करने के आदेश दिए.

समिति द्वारा जिला योजना में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिले में विभिन्न विकास कार्यों हेतु 6735.60 लाख रूपए की धनराशि अनुमोदित की।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने जिलाधिकारी को जिला योजना समिति के सभी सदस्यों के सुझावों को सम्मिलित करने तथा स्वरोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य व
सड़क निर्माण से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर सतपाल महाराज ने कहा की  सरकार, सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ समाज के हर वर्ग तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचाने हेतु प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।