भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड भाजपा की प्रदेश सहप्रभारी रेखा वर्मा को नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने जन्मदिवस की शुभकामनाएँ दी।

हरिद्वार। आज हरिद्वार डैम कोठी पहुंचकर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड भाजपा की प्रदेश सहप्रभारी रेखा वर्मा को नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा की आपकी राजनीतिक दृष्टि और जनसेवा के प्रति समर्पण ने उत्तराखंड के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।आपकी नीतियों और कार्यों ने हमें हमेशा प्रेरित किया है। आपके जीवन के इस खास दिन पर, मैं श्री बद्री केदार से प्रार्थना करता हूँ कि आप हमेशा स्वस्थ और प्रसन्न रहें।