
रुड़की।अपनी वैवाहिक वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए नगर विधायक प्रदीप बत्रा,उनकी धर्मपत्नी समाजसेविका मनीषा बत्रा ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। साकेत कॉलोनी स्थित कुष्ठ आश्रम में जाकर उन्होंने न केवल वहां के निवासियों के साथ समय बिताया, बल्कि सेवा के माध्यम से इस दिन को खास बना दिया।
इस अवसर पर आश्रम में एक कमरे का निर्माण कराया गया, जिससे वहाँ रहने वाले लोगों को अधिक सुविधा मिल सके। इसके साथ ही गर्मी को ध्यान में रखते हुए कूलर भेंट किया गया, जिससे वहां के निवासियों को राहत मिले। साथ ही, स्वास्थ्यवर्धक और ताजगी से भरपूर गन्ने के रस का वितरण भी किया गया, जिसे पाकर सभी के चेहरे खिल उठे।
इस सेवा कार्यक्रम में परिवार के सभी सदस्य शामिल रहे, और उन्होंने मिलकर प्रेम, करुणा और इंसानियत की मिसाल पेश की। यह आयोजन यह दिखाता है कि खुशियाँ बाँटने से ही बढ़ती हैं, और किसी की मुस्कान का कारण बनना ही सबसे बड़ा उत्सव है।