श्री सत्य साईं सेवा समिति ने भगवान श्री सत्य साई बाबा के 100वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांग भक्त को स्कूटी भेंट की,विधायक प्रदीप बत्रा ने सत्य साईं सेंटर के बाहर वाटर कूलर का किया उद्घाटन।

रुड़की। भगवान श्री सत्य साई बाबा के 100वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में, श्री सत्य साई सेवा समिति, रुड़की द्वारा एक दिव्यांग भक्त के लिए ‘टीवीएस स्कूटी’ की व्यवस्था की गई । साथ ही, गर्मी में राहत देने हेतु एक ठंडा कूलर भी लगाया गया है। यह व्यवस्था समिति केंद्र, जादूगर रुड़की के बाहर की गई है, जहाँ राहगीर और आमजन गर्मी में अपनी प्यास बुझा सकते हैं।

इस कार्यक्रम में  रुड़की  विधायक प्रदीप बत्रा, जो भगवान श्री सत्य साई बाबा के अत्यंत प्रेमी भक्त हैं, ने भी सहभागिता की और कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सभी को प्रेरणा प्रदान की।

आयोजन में श्री मुंशी राम अरोड़ा,मनीषा बत्रा,प्रदीप भंडारी,कर्नल योगेन्द्र सिंह,कार्तिक चांदना,अमित अरोड़ा,साईं सुंदर,संतोष चांदना,चित्रा चांदना,अंजू भंडारी,साईश्वरी जायसवाल,लक्ष्मी झा,वौष्णवी वाधवा,शोभा जोशी,रेखा ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।