
रुड़की। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने कैम्प कार्यालय पर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की ओर से हमला करने की कार्रवाई पर मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया। कहा कि देश के हर दुश्मन को उसके दुस्साहस की कीमत चुकानी होगी। आज गुरुवार को नगर विधायक प्रदीप बत्रा के सेवा केंद्र पर लोग एकत्र हुए और भारतीय सेना व पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।
विधायक बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व के हाथों में देश सुरक्षित है, सेना का हौसला भी सातवें आसमान पर है। मोदी राज में दस वर्षों में भारतीय सेना ने अपना शौर्य और पराक्रम कई बार सिद्ध किया है। सेना किसी भी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह समर्थ है। सर्जिकल स्ट्राइक ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत आतंकवाद को कतई सहन नहीं करेगा। देश की सैन्य क्षमता पहले से कहीं अधिक मजबूत हो चुकी है। अब हर दुश्मन को उसके दुस्साहस की भयंकर कीमत चुकानी पड़ेगी।
इस अवसर पर पार्षद राकेश गर्ग,मयंक मेहंदीरत्ता,के पी सिंह,चंद्रकांत शर्मा,अमित पाटिल,नरेश यादव,तुलसी देवी,शिवम् गोयल,पीयूष चांदना,राहुल,विक्रांत बर्मन,मुकेश,अनुराग,साजिद,अयूब,राजू एवँ अन्य लोग मौजूद रहे।