समाज,राष्ट्र को समर्पित है भारत विकास परिषद :विधायक प्रदीप बत्रा। अधिष्ठापन समारोह का हुआ आयोजन।

रूड़की।भारत विकास परिषद समर्पण रूड़की ने कार्यकारिणी के दायित्वधारियों का अधिष्ठापन समारोह मनाया गया।विधायक प्रदीप बत्रा ने नए बनाए गए अध्यक्ष ई राकेश कुमार गर्ग एवं सभी दायित्वधारियों को बधाई व शुभकामनाए दीं।इस मौके पर उन्होंने शाखा को और किस प्रकार उन्नति के शिखर तक ले जाया जा सकता है इसके बारे में मार्गदर्शन किया।आपको बता दें मुख्य अतिथि के के पंत (निदेशक,आईआईटी रुड़की),विशिष्ठ अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा,मनीषा सिंघल(प्रांतीय अध्यक्ष पश्चिमी मंडल) इस अवसर पर मौजूद रहे ।वहीं विधायक प्रदीप बत्रा विशिष्ठ अतिथि,,अधिष्ठान अधिकारी संजय गर्ग मौजूद रहे।

आपको बता दें समारोह में बतोर विशिष्ठ अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा मौजूद रहे।इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर चौधरी ,सचिव डॉ सुवीर सिंह,वित्त सचिव आर डी सिंह ,वित्त सचिव दीप्ति करमाकर ,सचिव विशाल गोयल,महिला संयोजिका रश्मि जैन एवं अन्य लोग मौजूद रहे।