रुड़की। आज जादूगर रोड स्थित भगवान श्री सत्य साईं सेंटर में ईश्वरम्मा दिवस मनाया गया।बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सबने लिया आनंद।सत्यसाईं सेवा संगठन ने आयोजित किया
श्री सत्यसाईं सेवा समिति , रुड़की की ओर से बुधवार को साईं सेंटर में ईश्वरम्मा डे समारोह का आयोजन किया. बुधवार को आयोजित उक्त अनुष्ठान की शुरु आत सांय 5 बजे संगठन के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई. प्रति वर्ष सत्यसाईं की माता जी (ईश्वरम्मा) की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित होने वाले उक्त अनुष्ठान ईश्वरम्मा के बच्चों के प्रति प्रेम एवं बाल विकास के लिए उनके द्वारा चलाये गये कई अभियानों को याद कर उनके प्रति श्रद्धा निवेदित करने के लिए किये जाते हैं. आयोजन में संस्था के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इसके बाद बाबा का संदेश भक्तों को वीडियो के जरिये सुनाया गया. कार्यक्रम का समापन रात्रि 8:30 बजे की बाबा की आरती के साथ हुआ. आयोजन में श्री मुंशी राम अरोड़ा,प्रदीप भंडारी,कर्नल योगेन्द्र सिंह,कार्तिक चांदना,अमित अरोड़ा,साईं सुंदर,संतोष चांदना,चित्रा चांदना,अंजू भंडारी,साईश्वरी जायसवाल,लक्ष्मी झा,वौष्णवी वाधवा,शोभा जोशी,रेखा ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।