
रुड़की। आज प्रातः नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने कैम्प कार्यालय पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।उन्होंने कहा इस हृदयविदारक घटना ने सम्पूर्ण देश को झकझोर दिया है।निर्दोषों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है, इस अमानवीय कृत्य की घोर निंदा करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति दें।