विधायक प्रदीप बत्रा ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

रुड़की।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती (14 अप्रैल) पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. इस मौके पर विधायक बत्रा ने कहा कि महान विचारक, समाज सुधारक, विधिवेत्ता एवं भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर दलितों, शोषितों, वंचितों, महिलाओं और गरीबों के मुक्तिदाता थे. डॉ. अम्बेडकर ने सदैव सामाजिक न्याय और समानता के लिए अपनी आवाज उठाई और समाज के कमजोर वर्गों को उनके अधिकार दिलवाए.