डा.भीमराव अंबेडकर जयंती के पूर्व संध्या पर विधायक प्रदीप बत्रा ने बाबा साहब की मूर्तिस्थल एवं उसके आस पास की साफ़ सफाई बोले-हमारा कर्तव्य है कि हम उनकी जयंती पर स्वच्छता जैसे कार्यों से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दें

रुड़की।संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा जिले में उनके मूर्तिस्थल पर एक वृहत स्वच्छता अभियान चलाया गया।यह अभियान बाबा साहब के प्रति सम्मान एवं स्वच्छ भारत अभियान की भावना को समर्पित रहा।उसी दिशा में आज शेरपुर में नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा डा.भीमराव अंबेडकर जयंती के पूर्व संध्या पर बाबा साहब की मूर्तिस्थल एवं अंबेडकर पार्क के आस पास की गई साफ सफाई।सभी ने मिलकर बाबा साहब की मूर्ति के आसपास एवं सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई की तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा कि” बाबा साहब न केवल भारत के संविधान निर्माता थे, बल्कि उन्होंने समाज में समानता, स्वच्छता और सम्मान का संदेश दिया। यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनकी जयंती पर स्वच्छता जैसे कार्यों से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दें।”साथ ही स्थानीय नागरिकों को भी स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज सैनी, शक्ति केंद्र संयोजक निर्देश सैनी, बूथ अध्यक्ष सोमपाल सैनी संजय सैनी, अशोक कुमार, मोहन सैनी, अंकित कुमार, राजेश सैनी विजयपाल सैनी, मोहित, सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे।