रुड़की भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया, स्थापना दिवस पर संकल्प लें कि हम अपने राष्ट्र, अपनी पार्टी और अपने समाज के लिए ईमानदारी, निष्ठा और परिश्रम से करेंगे कार्य:विधायक प्रदीप बत्रा

रुड़की। जिला भाजपा कार्यालय रुड़की पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी का 46 वां स्थापना दिवस कार्यालय को सजाकर एवं मिष्ठान वितरित कर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी के ध्वज को जिला कार्यालय पर फहराया कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते भाजपा जिला अध्यक्ष मधु सिंह ने कहा कि 1951 में जनसंघ के रूप में रोपित पौधा 1980 से भारतीय जनता पार्टी के रूप में अपनी श्रेष्ठ यात्रा को शुरू कर आज विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में एक वटवृक्ष बन चुका है जिसकी 16 करोड़ से ज्यादा लताएं देशभर को विकास की ओर ले जाने का काम कर रही हैं आज विश्व के सबसे बड़े राजनेता के रूप में भारतीय जनता पार्टी का एक सामान्य सा कार्यकर्ता इस देश के प्रधानमंत्री के पद पर आसीन होकर भारत को विश्व गुरु बनाने व विकसित भारत के संकल्प को साकार कर रहा है।

इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की देश का नेतृत्व मोदी के सुरक्षित और मजबूत हाथों में है मोदी के आशीर्वाद से और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जिस प्रकार उत्तराखंड चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है निसंदेह बहुत जल्द ही हमारा प्रदेश देश के शीर्ष राज्यों में अपना स्थान बनाएगा ऐसा मुझे विश्वास है भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है और यही एक ऐसी पार्टी है जिसमें सामान्य कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश का प्रधानमंत्री भी बन सकता है आज जिस प्रकार से पूरे देश में आम व्यक्ति को लेकर योजनाओं का क्रियान्वयन केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है यह पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अंत्योदय के सपने को साकार करने की दिशा में एक सार्थक कदम है भारतीय जनता पार्टी आज विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के सर्वाधिक भूभाग पर सरकार बनाकर समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के लिए कार्य करने वाला दल है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राजनीति करने के लिए नहीं अपितु समाज की सेवा का संकल्प लेकर राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करते हैं इसी कारण आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की पहचान समाज एवं परिवार के संरक्षक के रूप में होती है अब वह दिन दूर नहीं जब अखंड भारत का सपना सच्चाई बनकर सामने आएगा इस दिन को लाने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेई, लालकृष्ण आडवाणी, डॉ मुरली मनोहर जोशी, कुशाभाऊ ठाकरे जैसे अनेकों महापुरुषों ने त्याग और बलिदान का उदाहरण प्रस्तुत किया।इस अवसर पर रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा , राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी , भाजपा जिला अध्यक्ष  मधु सिंह , मंडल अध्यक्ष अवनीश शर्मा , युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौरव कौशिक  सहित समस्त वरिष्ठ भाजपा नेता, समस्त मंत्रीगण सहित समस्त पार्टी पदाधिकारी का मौजूद रहे।