कन्याओं के पांव पखार विधायक प्रदीप बत्रा ने किया कन्या पूजन

रुड़की।सिविल लाइन शिव मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर चल रहे कीर्तन का समापन कन्या पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम में महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया।

शिव मंदिर में कीर्तन मंडली द्वारा चैत्र मासिक नवरात्रि पर हर वर्ष की भांति अखंड ज्योति जलाने  के साथ कीर्तन का आयोजन किया गया। पूरे नौ दिनों तक पूजन के बाद शनिवार को दुर्गा अष्टमी के अवसर पर 51 कन्याओं का पूजन किया गया। मंडली की अध्यक्ष सावित्री मंगला ने बताया माता रानी का गुणगान करके अपने देश प्रदेश के लिए सुख शांति की कामना करते हुए कीर्तन किया गया है। विधायक प्रदीप बत्रा एवं समाजसेवी मनीषा बत्रा ने कन्या पूजन किया और कन्याओं को उपहार भी दिए। उसके बाद महाआरती भी की गई। जिसमें श्रद्धालुओं ने भागेदारी की। इसके साथ ही  जिलाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह एवं मेयर अनीता अग्रवाल ने महाआरती और कन्याओं के पूजन में बढ़चढकर भागीदारी की।

इस अवसर पर सौरभ भूषण शर्मा, पार्षद आकाश जैन, रामगोपाल शर्मा, नीलकमल शर्मा, चेतना, रेखा,शालिनी, शालू,बृजबाला,अर्चना, सुमन, कोमल रानी,महेश्वरी,नमिता, काव्य,नव्या,लिली टंडन, दीपा, अनुराधा, अलका,आस्था, अभिलाषा, सरिता, अंजू,डोली, ममता, राजबाला आदि उपस्थित रही।