हरिद्वार में उत्तराखण्ड कबड्डी एसोसियेशन द्वारा आयोजित ‘युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप-2025’ के समापन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत,विधायक प्रदीप बत्रा रहे मौजूद।

रुड़की। वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही युवा ऑल स्टार्स कबड्डी चैंपियनशिप का समापन समारोह आयोजित किया गया।समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे।इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा मौजूद रहे।स्टार्स कबड्डी चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को जयपुर पिंक कब्स और युवा योधास के बीच हुआ।समापन समारोह में शामिल होकर बड़ी संख्या में उपस्थित युवाशक्ति को मुख्यमंत्री धामी ने संबोधित किया। इस दौरान युवाओं के साथ कबड्डी खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया और ‘फिट इंडिया, फिट उत्तराखण्ड’ का संदेश भी दिया।उन्होंने कहा आज उत्तराखंड ‘देवभूमि’ के साथ-साथ ‘खेलभूमि’ के रूप में भी अपनी नई पहचान बना रहा है। हाल ही में प्रदेश में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में हमारे खिलाड़ियों ने 100 से अधिक पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। हल्द्वानी में उत्तराखंड का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना के साथ, सरकार खेलों के आधारभूत ढांचे को मजबूत कर रही है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कबड्डी के स्वर्णिम इतिहास और इसकी जड़ों से प्रेरणा लेते हुए युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप ट्रॉफी का भव्य अनावरण हरिद्वार में किया गया।उन्होंने कहा ऐसी प्रतियोगिता न सिर्फ युवा प्रतिभाओं को निखारने का मंच है, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में एक मजबूत कदम भी है।कबड्डी की जड़ों से जुड़कर इसे भविष्य की ऊंचाइयों तक ले जाने के इस प्रयास को खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।आयोजकों ने कहा युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप भारतीय कबड्डी के भविष्य को नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी का अनावरण इसी सुनहरे सफर की एक झलक है।

इस विशेष अवसर पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के पूर्व महासचिव और वर्तमान में एशियाई फेंसिंग परिसंघ के महासचिव राजीव मेहता, उत्तराखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेश जोशी, सचिव चेतन जोशी और उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डी.के.सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप के सीईओ विकास गौतम ने ट्रॉफी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, इस ट्रॉफी का उद्देश्य न केवल विजेताओं को सम्मानित करना है, बल्कि युवा पीढ़ी को कबड्डी के गौरवशाली अतीत से भी जोड़ना है। ट्रॉफी को ऐसे तत्वों से तैयार किया गया है, जो कबड्डी की सदियों पुरानी यात्रा और इसकी सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करते हैं।

कबड्डी का उल्लेख महाभारत तक में मिलता है और यह खेल सदियों से मिट्टी के मैदानों पर ही विकसित हुआ है। इसी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को सम्मान देते हुए, ट्रॉफी के आधार को तमिलनाडु के नागमलाई पुदुकोट्टई से लाई गई मिट्टी से बनाया गया है, जिसका इस खेल के इतिहास में विशेष महत्व है।

इसके अलावा, ट्रॉफी के केंद्र में मौजूद खंभा मजबूती और निरंतर प्रगति का प्रतीक है, जबकि चारों ओर लगी लकड़ी जीवन और विकास का संकेत देती है। ट्रॉफी के शीर्ष पर रखी गई कबड्डी मैट, खेल के पारंपरिक मिट्टी के मैदानों से आधुनिक मैट तक की यात्रा को दर्शाती है।