
रुड़की।नगर निगम रुड़की सभागार पर आगामी कार्यक्रम 6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस एवं 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने पदाधिकारियाें की बैठक ली।
भाजपा जिला अध्यक्ष मधु सिंह ने प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार एवं नवनियुक्त जिला प्रभारी दान सिंह रावत का स्वागत किया। प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कहा कि 6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस एवं 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती को बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाना है। सभी कार्यकर्ता अपने एवं समर्थको के घरों पर भारतीय जनता पार्टी का ध्वज लगाये एवं सेवा के कार्य करें। 7 से 12 अप्रैल के बीच पार्टी कार्यकर्ता गांव एवं बस्ती चलो अभियान के अंतर्गत प्रवास कर केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर लाभान्वित कराने का कार्य करें।
इसी प्रकार 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव राम अंबेडकर की जयंती पर गोष्ठी आयोजित कर बाबा साहब के जीवन के विभिन्न पड़ावो पर प्रकाश डालते हुए बाबा साहब के स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाएं। इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,मेयर अनिता अग्रवाल,जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल पूर्व जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति , जिला मंत्री सौरभ गुप्ता,सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।