मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनपद हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन का ऐलान,विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा-संस्कृति का मान,जनभावनाओं का सम्मान यही है सुशासन सरकार की पहचान।

रुड़की।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए जनपद हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन जन भावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है। जिससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकें।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है.विधायक बत्रा ने कहा यह फैसला जनभावनाओं का सम्मान करते हुए लिया गया है,उन्होंने कहा संस्कृति का मान,जनभावनाओं का सम्मान यही है सुशासन सरकार की पहचान।