एनआईएच में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ समाजसेविका मनीषा बत्रा ने किया,स्वच्छता में महिलाओं की भूमिका पर जानकारी दी।

रुड़की।राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान रुड़की में स्वच्छता पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत महिलाओं के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 100 महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान समाज में महिलाओं की भूमिका पर विचार रखे और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं समाजसेवी मनीषा बत्रा, सविता गोयल और प्रभारी निदेशक डॉ. चंदना, डॉ. एसडी खोबरागड़े, नोडल अधिकारी डॉ. गोपालकृष्ण और डॉ. तृप्ति मुगुली ने की। मनीषा बत्रा ने देश और समाज के विकास के लिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाए जाने की जरूरत पर बल दिया। सविता गोयल ने स्वच्छता में महिलाओं की भूमिका के बारे में जानकारी दी। नोडल अधिकारी डॉ. गोपाल कृष्ण स्वच्छ भारत मिशन के तहत एनआईएच की ओर से की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी।