चैत्र अमावस्या पर विधायक प्रदीप बत्रा ने खीर का भंडारा किया

रुड़की। चैत्र अमावस्या के पावन अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में श्रद्धालुओं को खीर का प्रसाद वितरित किया गया।इस अवसर पर समाजसेविका मनीषा बत्रा ने भी प्रसाद वितरण किया ।आपको बता दें विधायक प्रदीप बत्रा ने आज चैत्र अमावस्या के पावन पर्व पर मालवीय चौक स्थित अपने प्रतिष्ठान के बाहर भंडारे का आयोजन किया।विधायक बत्रा ने कहा कि यह पावन पर्व बहुत खास होता है  इस दिन खीर का प्रसाद वितरित करने से पुण्य मिलता है। इस अवसर पर राहुल,चंद्रकांत,प्रशांत,अनुराग,मोनू,निशांत,शिवम्,पीयूष आदि लोग मौजूद रहे।