मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रुड़की में होने वाली भव्य गंगा आरती के शुभारंभ के दृष्टिगत विधायक प्रदीप बत्रा ने घाट पर तैयारियों का लिया जायजा,दिए जरूरी दिशा निर्देश ।

रुड़की। कल 30 मार्च को  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रुड़की में होने वाली भव्य गंगा आरती के शुभारंभ के दृष्टिगत आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने श्री लक्ष्मी नारायण घाट पर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए । आपको बता दें ऋषिकेश और हरिद्वार के बाद अब रुड़की में गंगा घाट पर प्रतिदिन आरती का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन रविवार को प्रथम नवरात्रि एवं हिन्दू नववर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।

इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि हिंदू नववर्ष के साथ नगर को नई सौगात गंगा आरती के रूप में दी जा रही है जिसमें लक्ष्मी नारायण घाट पर पांच ब्राह्मण प्रतिदिन आरती करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 30 मार्च दिन रविवार को शाम चार बजे करेंगे। जिसमें गंगा पूजन, दीपदान और आरती की जाएगी।इसके बाद प्रतिदिन आरती की जाएगी जिसमें लोगों से आह्वान किया गया है कि वह अपने जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ और अन्य खुशी के अवसर पर इस आरती में सहयोग कर इस आयोजन को निरंतर आगे बढ़ाने का काम करें। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल,राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, कई विधायक एवं वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे।