
हरिद्वार।उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने पर आगामी आज हरिद्वार स्थित ऋषिकुल मैदान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में सांसद कल्पना सैनी,विधायक प्रदीप बत्रा,विधायक मदन कौशिक मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । इसके अलावा, जिले के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, और विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए ।कार्यक्रम में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा क आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मा० मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व ने उत्तराखंड की डबल इंजन की सरकार ने विकास के नए आयाम छुए हैं…..
• हमारा राज्य आजादी के बाद पहला राज्य बन गया है जहां पर यूसीसी लागू हो गया है।
• बीते तीन वर्षों ने योग्यता और प्रतिभा के आधार पर 20 हजार युवाओं को नौकरी मिलने पर सफलता हासिल हुई है।करीब 50000 लोगों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से रोजगार से जोड़ा गया है,
• मा० मुख्यमंत्री धामी जी के धाकड़ नेतृत्व में हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार, अतिक्रमण और अवैध कब्जों पर कड़ा प्रहार किया है और ये आगे भी जारी रहेगा। करीब 5000 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया है, और भाजपा सरकार का संकल्प है कि देवभूमि के मूल स्वरूप से को बरकरार रखना है,
•३ वर्षों में महिलाओं के लिए 30 फीसदी आरक्षण समेत लखपति दीदी जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन से मातृ शक्ति के कल्याण हेतु ठोस कार्य किए गए हैं। आंदोलनकारियों के लिए दस फीसदी क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की गई है। प्रवासी उत्तराखण्डियों के सम्मेलन के माध्यम से प्रवासियों को राज्य के साथ जोड़ा गया।
• ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हो या जी-20 बैठकों का आयोजन उत्तराखण्ड को इन आयोजनों से दूरगामी लाभ मिला है। सतत विकास लक्ष्यों के इंडेक्स में देश में पहला स्थान महत्वपूर्ण उपलब्धि रहा है। रजत जयंती वर्ष मे राज्य का सालाना बजट एक लाख करोड़ को पार कर जाना बताता है कि चुनौतियों के बावजूद हम सही राह पर आगे बढ़ रहे हैं।
• धामी सरकार ने सख्त भू कानून लागू किया है। अब कोई भी प्रदेश की भूमि को खुर्द-बुर्द करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
• तीन साल में उत्तराखण्ड ने सुशासन, सुराज के नए आयाम स्थापित किए हैं। तीन साल में सड़क, रेल, हवाई, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कई कार्य हुए हैं। मेरे विधानसभा क्षेत्र रुड़की में अमृत स्टेशन योजना से रुड़की का रेलवे स्टेशन का अत्याधुनिक सेवाओं से लैस होना इसका उदाहरण है ।
• राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन से देवभूमि खेलभूमि के रूप में भी देश में पहचाने जाने लगी है, यह हमारी सरकार की सफल नीतियों का ही परिणाम है कि राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अभी तक के इतिहास में सर्वाधिक मेडल हासिल किए हैं ।
• प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2047 में जिस विकसित भारत का संकल्प लिया है, उसमे अपनी भूमिका निभाने के लिए धामी जी के नेतृत्व ने उत्तराखण्ड पूरी सामर्थ्य से काम कर रहा है। और मेरा यह विश्वास है कि वो दिन दूर नहीं जब हर क्षेत्र में उत्तराखंड देश में अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित होगा।
• ”विकास भी और विरासत भी” का जो विजन आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश में लागू किया और उसे उत्तराखंड में भी धामी जी की सरकार लागू कर रही है।