रुड़की:विधायक प्रदीप बत्रा ने नेहरू स्टेडियम पहुँच कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण,सरकार के 3 साल पूरे होने पर बहुद्देशीय शिविर का होगा आयोजन।

रुड़की।नगर विधायक प्रदीप बत्रा नेहरू स्टेडियम पहुंचे । इस दौरान विधायक बत्रा के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष मधु सिंह,मेयर प्रतिनिधि ललित अग्रवाल,पीडवलूडी एई चेतना पुरोहित,जेई प्रदीप नेगी,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद हैं। इस दौरान विधायक बत्रा ने उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित किए जाने वाले बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर के मद्देनजर निरीक्षण करने पहुंचे है। इसके पहले विधायक बत्रा ने अपने नहर किनारे स्थित कैम्प कार्यालय पर भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कल के कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की।बता दें कि, कल रुड़की नेहरू स्टेडियम में सरकार के तीन साल पूरे होने पर 23 मार्च से लेकर 31 मार्च तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रम के अंतर्गत रुड़की में 24 मार्च को बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में सभी विभागों के स्टाल लगेंगे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक शिविर भी आयोजित किया जाएगा। शिविर में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। 24 मार्च को रुड़की के नेहरू स्टेडियम में एक बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।