
रुड़की।कन्हैया लाल पॉलिटेक्निक में आज अपने वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।विधायक बत्रा ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन उच्च मापदंडों एवं मानक के अनुसार विद्यार्थियों को शिक्षा देने का प्रयास कर रहा है। विद्यार्थी भी अनुशासन में रहते हुए कठिन परिश्रम एवं तनमय होकर अध्ययन करें। साथ ही अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर जीवन को सफल बनाएं। स्वागत समारोह में विधायक बत्रा ने कहा कि विद्यार्थी अपने-अपने लक्ष्य तय करें। नियमित रूप से कॉलेज आकर अपने सार्थक प्रयासों के द्वारा उच्च लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना समर्पण भाव प्रस्तुत करें,उन्होंने छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हे अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करने की सीख दी। उन्होंने बताया कि मेहनत वो सीढ़ी है जो हमेशा आपको ऊपर की तरफ लेकर जाती है।इस अवसर पर ललित मोहन अग्रवाल,प्रधानाचार्य यतीन्द्र कुमार गोयल,मोहित कुमार गर्ग (अध्यक्ष प्रबंधन समिति),सदस्य अतुल कुमार गर्ग,सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे।