
हरिद्वार। आज हरिद्वार स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तराखंड वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तर जिला स्तरीय T– 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रुड़की विधायक बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए।उन्होंने उपस्थित सभी खिलाड़ियों का उत्सवर्धन किया व आयोजन कमेटी को सुंदर आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड में खेलों की अवस्थापना सुविधाओं के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये गए हैं, खेल मैदानों को विकसित किया गया है और राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने आए विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधा प्रदान की जा रही हैं।