विधायक प्रदीप बत्रा की शिकायत पर की गई कार्यवाई,नगर निगम के कर्मचारियों पर रेहड़ी पटरी वालों से अवैध वसूली का लगा आरोप।तीन कर्मचारियों का वेतन रोका

रुड़की। शहर में रेहड़ी ठेली वालों से अवैध वसूली की मिली शिकायत के बाद नगर निगम ने तीन कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है। मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि जांच पूरी होने तक इन कर्मचारियों का वेतन रोका गया है। इस मामले की जांच भी शुरु कर दी गई है।

विधायक बत्रा की शिकायत पर की कार्रवाई

शहर में रेहड़ी ठेली लगाने वाले दुकानदारों ने मंगलवार सुबह विधायक प्रदीप बत्रा से मुलाकात की। दुकानदारों ने बताया कि नगर निगम के नाम पर कुछ लोग उनसे अवैध वसूली कर रहे हैं। आरोप है कि एक एक दुकानदार से महीने में पांच पांच हजार रुपये तक लिए जा रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि निगम के कुछ पूर्व ठेकेदार भी इस मिलीभगत में शामिल हैं। जिनके द्वारा नगर निगम की पर्ची दिखाते हुए चालान काटने के नाम पर पहले डराया जाता है, फिर पैसे लेकर छोड़ दिया है। मौके से ही विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्य नगर आयुक्त को फोन कर मामले की जानकारी दी। विधायक ने कहा कि कुछ कर्मचारी निगम की छवि खराब करने में लगे हुए हैं। जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कि शहर में चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। जो अतिक्रमण तथा पॉलीथीन हटाओ के खिलाफ कार्रवाई करती है। इस टीम में शामिल सभी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे कि टीम कहीं पर भी बिना एसआई के नेतृत्व में नहीं जाएगी। बताया कि मंगलवार को शिकायत मिली कि नगर निगम के कुछ कर्मचारी रेहड़ी ठेली वालों से अवैध वसूली कर रहे हैं। पैसे नहीं देने वालों को परेशान भी किया जा रहा है।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य नगर आयुक्त ने टीम में शामिल सभी कर्मचारियों को कार्यालय में बुलाया गया। इसके साथ ही शिकायत करने वाले रेहड़ी ठेली वाले दुकानदारों से भी बातचीत की गई। मुख्य नगर आयुक्त ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में यह पाया गया कि टीम में शामिल तीन कर्मचारी बिना एसआई को लिए और उनकी संज्ञान में डाले बिना कार्रवाई करने पहुंचे थे। ऐसे में जांच पूरी होने तक इन कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है।