विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी पत्नी गीता धामी को होली की दी शुभकामनाएँ।

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने शासकीय आवास पर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने सभी प्रदेशवासियों को हर्ष, उल्लास, उमंग और रंगों से भरे पर्व होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व समाज में सांस्कृतिक एकता को मजबूती प्रदान कर समरसता की भावना को भी मजबूत करता है।इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी को होली के पावन पर पर शुभकामनाएँ दी।उन्होंने कहा कि  हमारी ट्रिपल इंजन की सरकार प्रत्येक नागरिक के जीवन स्तर को और अधिक बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।