रुड़की: नगर निगम में होली मिलन एवं कवि सम्मेलन समारोह आयोजित।विधायक प्रदीप बत्रा,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ.मधु,मेयर अनिता अग्रवाल मौजूद।

रुड़की।नगर निगम में होली मिलन एवं कवि सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें निगम के अधिकारी व वार्ड पार्षद और प्रतिनिधि एक साथ दिखे। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर मधु,महापौर अनिता देवी अग्रवाल , नगर आयुक्त सभी पार्षदगण व अन्य सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। होली मिलन के दौरान शहर के विकास पर भी चर्चा हुई। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि एकजूटता ही विकास की पहली सीढ़ी है।

होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। आज भेदभाव को भुलकर आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए संकल्प लेने का दिन है। मेयर अनिता देवी अग्रवाल ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आज सभी वार्ड पार्षद व उनके प्रतिनिधि एक साथ खुशी का त्योहार मना रहे हैं। जिलाध्यक्ष डॉक्टर मधु ने कहा कि आपसी प्रेम बरकरार रहेगा तो विकास भी तेजी से होगा।