समर्पण जनकल्याण संगठन द्वारा होली मिलन पर हास्य कवि सम्मेलन आयोजित,विधायक प्रदीप बत्रा ने किया उद्घाटन

रुड़की। होली मंगल मिलन समारोह’ के शुभ अवसर पर समर्पण जन कल्याण संगठन द्वारा,आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में नगर विधायक प्रदीप बत्रा शामिल हुए और सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं दी।इस हास्य कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कलाकार प्रताप फौजदार,महिमा श्री,विनोद पाल,श्रीकान्त श्री,कुशल कुशवाह ने अपनी प्रस्तुति दी।

इस सुंदर आयोजन के लिए मैं संस्था के सभी सदस्यों को बधाई देता हूँ , यह होली का पर्व हम सभी के जीवन में ढेरों खुशियाँ लेकर आए ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं।इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष नरेश यादव,कार्यकारी अध्यक्ष राकेश गर्ग,महामंत्री प्रदीप गोयल,कोषाध्यक्ष शशिकांत अग्रवाल समेत संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।