
रुड़की।श्री श्याममयी आमलकी (फाल्गुनी) एकादशी के अवसर पर लालकुर्ती स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में बाबा के आलोखिख श्रृंगार के दर्शन किए व भजन संध्या का आनंद लिया।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की बाबा की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि और मंगलमय ऊर्जा का संचार हो ऐसी कामना की।