
रुड़की।आज रुड़की बीएसएम तिराहा स्थित जन औषधि केंद्र को खुले वर्ष पूरा हो रहा है।आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पारदर्शिता, जन कल्याण की भावना, गरीब की सुरक्षा एवं सामाजिक उद्धार हेतु जन औषधि की योजना 2014 से आरम्भ हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 में 7 मार्च को जन औषधि दिवस मनाने की घोषणा की थी और तभी से प्रत्येक वर्ष इस दिवस को समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु मनाया जाता है । इसी उपलक्ष में आज बीएसएम तिराहा स्थित जन औषधि केंद्र पर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत,विधायक प्रदीप बत्रा,भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति समेत भाजपा के अन्य नेता मौजूद रहे और लाभुकों से उनका अनुभव जाना।
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने उपस्थित होकर जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध जेनेरिक दवाइयो का उपयोग कर लाभान्वित हो चुके लाभुको से मुलाकात की । तथा इससे होने वाले फायदे की जानकारी ली । बता दे की जन औषधि केंद्र पर सभी प्रकार की दवाई बाजार में मिलने वाली दवाइयो से काफी कम कीमत पर उपलब्ध है। जिससे क्षेत्र की जनता लाभान्वित हो रही है।