रुड़की:विकास कार्यों के दृष्टि से नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक रही ऐतहासिक। 91.55 करोड़ का बजट पास,65 प्रस्ताव हुए पारित।

रुड़की।नगर निगम की सोमवार को पहली बोर्ड बैठक हुई। जिसमें 66 प्रस्तावों का एजेंडा पेश किया गया। इनमें से 65 प्रस्तावों को बोर्ड ने मंजूरी दे दी और एक प्रस्ताव को स्थगित कर दिया गया।बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए 91 करोड़ 55 लाख 73 हजार 777 रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है।

नगर निगम की मेयर अनीता देवी अग्रवाल की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक में नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी ने एजेंडे में शामिल प्रस्तावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एजेंडे में सभी 40 वार्डों से विकास कार्य शामिल किए गए थे। इसके अलावा निगम कार्यालय और शहर के विकास और सौंदर्याकरण से जुड़े कई प्रस्ताव थे।

पेयजल योजना से संबंधित प्रस्ताव को छोड़कर सभी प्रस्ताव बोर्ड ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिए हैं। इस प्रस्ताव को अभी स्थगित किया गया है। अगली बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव विस्तृत जानकारी के साथ रखा जाएगा। बोर्ड बैठक में मेयर अनीता देवी अग्रवाल, विधायक प्रदीप बत्रा, विधायक फुरकान अहमद, पार्षद व निगम अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान काफी पुलिसकर्मी तैनात रहे।

बोर्ड बैठक में ये प्रस्ताव किए गए मंजूर

■ प्रत्येक वार्ड में सफाई व्यवस्था को नाला गैंग बनाए जाने।

■ गंगा घाट पर होगा गंगा आरती का आयोजन।पुलों के सौंदर्याकरण का कार्य।

■ गंगनहर के दोनों तरफ महिलाओं के लिए पिंक शौचालय का निर्माण।

■ वर्तमान लाइब्रेरी को डिजिटल एवं स्मार्ट बनाया जाना।

■ कॉलेजों व स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए बस स्टॉप निर्माण।

■ प्रवेशद्वार पर लाल पत्थर गेट का निर्माण।

■ नेहरू स्टेडियम का आधुनिकीकरण, पवेलियन के साथ लाइट लगाए जाने।

■ निगम से संबंधित सुविधाओं के लिए डिजिटल ऐप व हेल्पलाइन नंबर जारी होगा।

■ गंगनहर के घाटों एवं पुलों का सौंदर्याकरण का कार्य।

गंगनहर में स्पोर्ट्स एक्टिविटी विभाग से स्वीकृति के बाद कराई जाएगी।

■ प्रत्येक नागरिक के लिए इनडोर मल्टीस्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण।

■ रुड़की को साइंस सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।

■ हर माह सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में मेयर, पार्षद और अधिकारी समस्याएं सुनेंगे।

लावारिस कुत्तों से निजात के लिए एबीसी सेंटर का निर्माण कार्य।

■ रामपुर चुंगी का नाम एपीजे अब्दुल कलाम रखा जाएगा।

■ कचहरी रोड चौराहे का नाम गीता चौक रखा जाएगा।

■ कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की जाएगी।