
रुड़की।आज दिनांक 22 फ़रवरी को रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान नियम 300 के अंतर्गत रुड़की शहर को हरिद्वार से जोड़ने वाले सोलानी नदी पर बने पुल के तीन वर्ष पूर्व भारी बरसात के कारण इसके जलस्तर बढ़ने और तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त होने की वजह से इसे भारी वाहनों के लिए बंद करने के कारण जनता और स्कूली बच्चों को हो रही परेशानियों के दृष्टिगत रखते हुए इस लोक महत्व के प्रशन को विधानसभा पटल पर प्रश्न को रखा गया एवं उक्त पुल के शीघ्र अति शीघ्र पुनः सुचारु रूप से संचालन और एक नया पुल भी बनाए जाने की मांग की गई।
विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा क्षेत्र की जनता को हो रही परेशानियां जैसे रुड़की से हरिद्वार किराए में वृद्धि, अत्यधिक लंबा रास्ता होने एवं इस मार्ग पर विभिन्न शिक्षण व अनेको सरकारी संस्थानो के होने से क्षेत्रीय जनता को प्रतिदिन आवागमन में हो रही विभिन्न समस्याओं के बारे में लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज भी अवगत कराया गया।विधायक बत्रा ने सदन में कहा की करीब 20,000 की आबादी इससे प्रभावित है,स्कूली बच्चों को बीस किलोमीटर अतिरिक्त सफ़र तेय करना पड़ रहा है।इस पर जवाब देते हुए मंत्री सतपाल महाराज ने कहा की राज्य सरकार ने CRIF के अंतर्गत 38 करोड़ रुपए की स्वीकृति हेतु दिनांक 24/10/2024 को केंद्रीय सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को परिषित किया गया है,केंद्र सरकार द्वारा फंडिंग से ये पुल बनाया जाएगा।