
रुड़की।समर्पण जनकल्याण संगठन ट्रस्ट रुड़की द्वारा रुड़की उपकारागार रुड़की में एक हैंडपंप एवं समरसेबल लगाया गया है ! जिसका उद्घाटन 17 तारीख को दिन सोमवार को सुबह 11:30 बजे संस्था के संरक्षक एवं विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा द्वारा किया गया।आपको बता दें यह हेड पंप वसमरसेबल कांवड़ भंडारे के दान पत्र में जो दानराशि आई थी ! उसके माध्यम से लगाया गया है ।
इस अवसर पर नरेश यादव(अध्यक्ष), प्रदीप गोयल (महामंत्री), शशिकांत अग्रवाल (कोषाध्यक्ष),संदीप गोयल(रक्तदान प्रभारी) सचिन शर्मा,कविश मित्तल, अनूप बंसल, राजकुमार सोनकर, संजीव सैनी, अरुण कोहली, श्रवण सैनी आदि मौजूद रहे एवं संस्था के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।