भाजपा:मंडल अध्यक्ष पद पर रायशुमारी। विधायक प्रदीप बत्रा,जिलाध्यक्ष शोभाराम रहे मौजूद

रुड़की।रुड़की विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के संगठनात्मक चुनाव को लेकर जिले के प्रभारी एवं विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान कार्यकर्ताओं की राय जानी गई।

पिछले सप्ताह से भाजपा में संगठनात्मक चुनाव को लेकर प्रक्रिया चल रही है। संगठन के लिहाज से रुड़की में अब 11 के स्थान पर 18 मंडल होंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अब तीन-तीन मंडल कर दिए गए हैं। शैलेंद्र बिष्ट को जिला चुनाव अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन पर्यवेक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। इतवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में संगठन के पदाधिकारियों की ओर से रायशुमारी दी गई।

जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने बताया कि अभी विधानसभा वार राय ली जा रही है। शनिवार को भगवानपुर, मंगलौर आदि स्थानों पर बैठक हुई है। इससे पहले झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र की बैठक हो चुकी है। मंडल के बाद जिले को लेकर रायशुमारी ली जाएगी।

बैठक में विधायक  प्रदीप बत्रा,जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,पर्यवेक्षक मधु भट्ट, के अलावा , महामंत्री अरविंद गौतम, प्रवीण सिंधु आदि मौजूद रहे।