रुड़की में विधायक प्रदीप बत्रा ने किया वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ:युवाओं को दी सलाह- खेल से मिलेगी नौकरी, स्वास्थ्य भी रहेगा दुरुस्त

रुड़की।आज रुड़की सिविल लाइंस शेर कोठी चिल्ड्रेन पार्क में मिस्टर एंड मिसेज़ सेठ जॉन वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और प्रोत्साहन राशि का ऐलान किया।आयोजक अनुराग शार्प,अतुल जॉन भी मौजूद रहे।इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक दोनों स्वास्थ्य बेहतर रहता है।युवाओं को प्रेरित करते हुए विधायक बत्रा ने कहा कि खेलों में हार-जीत लगी रहती है और बार-बार हारने से ही जीत का रास्ता खुलता है। उन्होंने युवाओं को खेल कोटे से नौकरी की संभावनाओं के बारे में भी बताया और कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रुचि लेनी चाहिए।