
हरिद्वार।देवभूमि उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आज रोशनाबाद के वंदना कटारिया स्टेडियम में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा अवलोकन कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया,इस अवसर पर पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के साथ विजयी टीमों को सम्मानित किया तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
विधायक बत्रा ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राष्ट्रीय खेलों के उत्तराखंड में सफल आयोजन से उत्तराखंड को राष्ट्रीय पटल पर पहचान मिली है। राष्ट्रीय खेलों के दौरान जिस प्रकार की खेल अवस्थापना को प्रदेश में विकसित किया गया है वो आने वाले समय में प्रदेश के खिलाड़ियों को तैयारियों के लिए बेहतरीन मंच प्रदान करेगी।