रुड़की में आवारा कुत्तों पर लगेगी लगाम, सालियर में बन रहे एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का विधायक प्रदीप बत्रा ने किया निरीक्षण

रुड़की।रुड़की में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन डॉग बाइट के कई मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब शहरवासियों को आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने के लिए नगर निगम रुड़की द्वारा सालियर में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर वन रहा है।आज नगर विधायक ने निर्माणाधीन एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया।इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी भी मौजूद रहे।इस अवसर पर विधायक बत्रा ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द शेष कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।