दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की बम्पर जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न,बाटें लड्डू।विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी को दी बधाई

रुड़की।दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का जश्न भाजपाइयों चंद्रशेखर चौक,सिविल लाइंस पर मनाया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्‍न ढोल,गाजे बाजे और लड्डू बाटके मनाया ।। कार्यकर्ता ढोल ढमाकों के बीच नाच-गाकर एकदूसरे को मिठाई खिला रहे थे।दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,ग्रहमंत्री अमित शाह,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित संगठन के करिश्माई नेतृत्व को दिया जीत का श्रेय उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व और जनकल्याणकारी नीति की वजह से ही ये विशाल जीत संभव हो पायी है।वहीं चंद्रशेखर चौक पर सभी भाजपाइयों ने आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया।

इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,ज़िलाअध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,मण्डल अध्यक्ष संजीव तोमर,संजय त्यागी,अरविंद गौतम,प्रवीण सिंधू,सावित्री मंगला एवं अन्य भाजपायी मौजूद रहे।