
रुड़की। रामनगर चौक स्थित श्री सुखधाम गुरुद्वारे में नवनिर्वाचित रुड़की मेयर अनीता अग्रवाल व भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल सहित सभी रुड़की नगर निगम से भाजपा के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों ने गुरुद्वारा साहिब में पहुंचकर गुरु ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेककर देश में सुख शांति एवं विकास की अरदास की।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा व उनकी धर्मपत्नी समाजसेवीका मनीषा बत्रा ने भी रुड़की नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी 40 वार्डों की जनता का आभार वक्त किया और कहा कि जो प्यार जनता ने भाजपा प्रत्याशी अनीता अग्रवाल को दिया है। उन्हें वह सैदव याद रखेंगे और जनता के आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो वादे शहर की जनता से विकास के लिए किए गए थे। उनको भी पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर श्री सुखधाम गुरुद्वारा समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी द्वारा गुरुद्वारे में सम्मान समारोह कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।जिसमें नवनिर्वाचित मेयर अनीता अग्रवाल व सभी भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षदों का शाल एवं पटका व माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पार्षद राकेश गर्ग, पार्षद नवनीत शर्मा, पार्षद संजीव राय टोनी, पार्षद संजीव तोमर, पार्षद रमेश जोशी, पार्षद सरदार सत्यवीर सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।