कल नेहरू स्टेडियम में होने वाले नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदगण के शपथग्रहण समारोह के तैयारियों का विधायक प्रदीप बत्रा ने लिया जायजा।

रुड़की।कल रुड़की नेहरू स्टेडियम में रुड़की की नवनिर्वाचित मेयर अनीता देवी अग्रवाल एवं समस्त पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होना है।आपको बता दें कल दोपहर 12 बजे का समय तय किया गया है ।इस अवसर पर आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने नेहरू स्टेडियम में तैयारियों का जायज़ा लिया और ज़रूरी दिशानिर्देश दिये।इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि भाजपा का पहली बार मेयर पद जीतना एक ऐतिहासिक क्षण है और भव्य समारोह आयोजित होगा, जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।