कौशल विकास के परिणाम के रूप में हो रहा महिला सशक्तिकरण:श्री मुंशीराम अरोड़ा ।श्री सत्य साँई सेवा समिति द्वारा महिलाओं को वितरित की गई सिलाई मशीन।

रुड़की।आज श्री सत्य साई सेंटर जादूगर रोड रुड़की पर आज दीप प्रज्वलन एवं सरस्वति वन्दना के साथ आज भजन एवं सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सुभाष सरीन मुख्य अतिथि, मुन्शीराम अरोड़ा जिला अध्यक्ष समिति, एवं प्रदीप भन्डारी संयोजक द्वारा कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया।

भजन के उपरान्त ग्राम शंकर पुरी से आई ग्रामीण महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।26 वें सत्र सिलाई,कढाई प्रशिक्षित 16- महिलाओ को प्रमाण पत्र, एवं सूट सिलाई हेतु कपड़ा एवं उपहार वितरित किए गये।तीन प्रथम स्थान प्राप्त महिलाओं, 1, कु० रिया, कु० शिवानी एवं कु० वैशाली ग्राम बेलडी को सिलाई मशीन अपना कार्य करने एवं स्वावलम्बी बनने हेतु प्रदान की गई।

समिति सदस्यो में श्री कुंवर सिंह, के के० गिरी, चित्रा चान्दना, पूर्णिमा बुग्गा, सलोनी गुप्ता, कनक वर्मा, ऊषा गुप्ता, नीलम, आदी ने कार्यक्रम कराने में सहयोग किया।