
रुड़की।नगर निकाय चुनाव आज रुड़की नगर निगम का परिणाम आते ही संपन्न हुए।भाजपा की प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल 2850 वोटों से विजयी हुई। उन्हें रुड़की की प्रथम महिला मेयर बनने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ है।इससे इतर जब भाजपा ने रुड़की के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा की थी तब शायद कोई भी अनीता देवी अग्रवाल के नाम से परिचित था।भाजपा ने एक नए प्रत्याशी पर दाव खेलकर एक रिस्क तो लिया ही था साथ में अब तक रुड़की में मेयर की कुर्सी पर अपना मेयर ना बिठा पाना भी एक मन में टीस थी।इस बार भी चुनौती पहले से कई अधिक थी।वहीं बात करें नगर विधायक प्रदीप बत्रा की तो उनको भाजपा के विधायक होने के नाते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी थी के इस बार रुड़की में भाजपा का ही मेयर बनना चाहिए।विधायक प्रदीप बत्रा ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी,दिन रात प्रचार,सारी रणनीति बनाना,प्रचार की कमान ख़ुद विधायक बत्रा ने अपने हाथ में ली,सारे समीकरण बिठाए और सारे मिथक टूटे और आज शानदार जीत के साथ भाजपा की प्रतयाशी अनीता देवी अग्रवाल मेयर बन चुकी हैं।इसी के साथ ही भाजपा के 90 प्रतिशत से ज़्यादा पार्षद भी जीते।विधायक प्रदीप बत्रा ने एक बार फिर साबित कर दिया की उनसे बड़ा नेता आज भी रुड़की की राजनीति में नहीं है,रुड़की की जानता विधायक बत्रा के किए हुए कार्य,लोगों से सीधा संवाद,सौम्य स्वभाव,उनकी भाषाशैली से प्रभावित है।लोगों का विश्वास विधायक प्रदीप बत्रा पर आज भी सबसे ज़्यादा है,उनकी सर्वसमाज में सबसे ज़्यादा मान्यता है।राजनीति अगर एक शतरंज का खेल है तो विधायक प्रदीप बत्रा उसके ग्रैंडमास्टर हैं।लगातार जीत की आदत बनाना,पहले नगर पालिका चेयरमैन,फिर लगातार तीन बार से विधायक का चुनाव जीतना और अब भाजपा को मेयर का चुनाव जिताना उनके राजनीतिक कौशल को जगजाहिर करता है।