विधायक प्रदीप बत्रा ने शेरपुर में किया भाजपा मेयर प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क,बोले-इस बार बदलेगा रुड़की का इतिहास

रुड़की।आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने रुड़की नगर निगम मेयर प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल के समर्थन में शेरपुर में जनसंपर्क किया और वोट की अपील की । इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे भाजपा को वोट देकर अपने क्षेत्र के विकास में योगदान करें।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि भाजपा ने हमेशा जनता के हितों को ध्यान में रखकर काम किया है, और अनीता देवी अग्रवाल एक समर्पित और कुशल नेता हैं जो अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को समझती हैं और उनका समाधान करने के लिए काम करेंगी।उन्होने कहा कि विपक्षी दलों ने हमेशा जनता को धोखा दिया है और उनके वोटों का दुरुपयोग किया है, लेकिन भाजपा ने हमेशा जनता के विश्वास को बनाए रखा है और उनके लिए काम किया है।

इस अवसर पर लोगों से अनुरोध किया कि वे भाजपा को वोट देकर अपने क्षेत्र के विकास में योगदान करें और अनीता देवी अग्रवाल को जिताने में मदद करें, कहा कि भाजपा की जीत से न केवल रुड़की के विकास में मदद मिलेगी, बल्कि पूरे उत्तराखंड राज्य के विकास में भी मदद मिलेगी,उन्हें आश्वासन दिया कि अनीता देवी अग्रवाल अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को समझेंगी और उनका समाधान करने के लिए काम करेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों पर आधारित अपना काम करेंगी और अपने क्षेत्र के विकास में योगदान करेंगी।

इस अवसर पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,जिला महामंत्री प्रवीण संधू, अरविंद गौतम, ललित मोहन अग्रवाल,विवेक चौधरी,चेरब जैन,सौरभ गुप्ता, संजीव तोमर,संजय अरोड़ा,संजीव अरोड़ा,पंकज सतीजा,गगन सरीन,गौरव मेंहदीरत्ता,सावित्री मंगला,कविश मित्तल,भारत कपूर,आकाश जैन, सरदार सतबीर सिंह, रतन अग्रवाल, कुनाल सचदेवा,एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।