
रुड़की।निकाय चुनाव में मतदान के लिए करीब एक सप्ताह का समय रह गया है।सभी राजनीतिक दल अपने अपने प्रत्याशी के लिए धुंआधार प्रचार में जुटे हुए हैं।वहीं सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने रुड़की सत्ती महोल्ले में कांग्रेस से रुड़की नगर निगम के मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता के समर्थन में एक सभा को सम्बोधित किया और 23 जनवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उनके सर्मथकों की भारी भीड़ जुटी। इमरान मसूद को सुनने के लिए करीब तीन घंटे से भी अधिक उनका इंतजार किया।इमरान मसूद रुड़की में आकर बाबरी ढांचे, संभल, वक्फ बोर्ड सब पर बोल गए और साफ कह गया कि पूजा गुप्ता को वोट का मतलब राहुल गांधी को मजबूत करना….उन्होंने क्फ बोर्ड के समर्थन में बोला,संभल के मुस्लिम के पक्ष के में बोल गए। और इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी के पति सचिन गुप्ता काफ़ी खुश और उत्साहित दिख रहे थे की इमरान मसूद उनके पक्ष में अल्पसंख्यकों से उनके पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं …इस दौरान इमरान मसूद ने कहा कि किसी के बहकावे में नही आना है। इस चुनाव में कुछ लोग आए आपको बहकाने के लिए बिरादरी के नाम पर जात के नाम पर उनके झांसे में नही आना है।आपको कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को मजबूत करने के लिए उनके पक्ष में मतदान करना है।उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता को भारी मतों जिताने कि अपील की है।