रुड़की नगर निगम के लिए बीजेपी ने किया संकल्प पत्र का विमोचन,नजूल भूमि के स्वामी को फ्री होल्ड का अधिकार,सिटी ड्रेनेज प्लान,महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट का वादा

रुड़की।उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए बीजेपी अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है. बीजेपी ने सभी 11 नगर निगमों के लिए अलग-अलग घोषणा पत्र जारी किया है. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र का नाम संकल्प पत्र रखा है. गुरुवार को बीजेपी ने रुड़की नगर निगम के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया. इसमें बीजेपी में अपनी प्राथमिकताएं बताई.इस अवसर पर मंत्री सतपाल महाराज मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

रुड़की नगर निगम के लिए बीजेपी ने जो घोषणा पत्र जारी किया है, उसमें बीजेपी ने जहां अपनी 16उपलब्धियों के बारे में बताया तो वहीं 18 संकल्प लिए हैं.रुड़की नगर निगम से बीजेपी मेयर प्रत्याशी अनीता अग्रवाल ने शुरुआती 5 प्राथमिकताओं के बारे में बताया. अनीता अग्रवाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओ में शहर के सभी वार्डों की अंदरूनी सड़कों का 90 दिनों के अंदर आधुनिक तकनीक के साथ पुनर्निर्माण करना शामिल है.उन्होंने कहा हम रुड़की नगर निगम के लिए एक आधुनिक डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर पुस्तकालय और कैंटीन की स्थापना करेंगे, जिसमे पौष्टिक भोजन उपलब्य कराएँगे।छात्राओं के लिए सुगम और सुरक्षित हॉस्टल सुविधा देंगे,नजूल भूमि स्वामियों को फ्री होल्ड देंगे,नेहरू स्टेडियम का आधुनिकरण,हर वार्ड में ओपन जिम,पार्क की व्यवस्था,स्थानीय पर्यटन को भड़वा देना जिसमे राफ्टिंग आदि शामिल,निगम कनेक्ट ऐप,सोलानी पुल का निर्माण आदि अन्य वादे शामिल हैं ।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार अनीता अग्रवाल ने कहा कि सबसे बड़ी जल भराव की समस्या को रोकने के लिए सिटी ड्रेनेज प्लान बनाकर मॉडर्न ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण किया जाएगा. बता दें प्रदेश में 23 जनवरी को उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जिसका रिजल्ट 25 जनवरी को आएगा.