गुर्जर मिलन समिति ने दिया भाजपा मेयर प्रत्याशी अनीता अग्रवाल को समर्थन। पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद,विधायक प्रदीप बत्रा रहे मौजूद

रुड़की| रुड़की की गुर्जर मिलन समिति ने भाजपा प्रत्याशी अनिता अग्रवाल को दिया समर्थन,प्रत्याशी को सिक्कों से तौला,स्वामी ने कहा भाजपा की जीत पक्की*

रुड़की गुर्जर मिलन समिति के सैंकड़ों लोगों ने आज शाम पटेल नगर में नगर निगम की भाजपा की मेयर प्रत्याशी अनिता अग्रवाल को समर्थन देते हुए उन्हें सिक्कों से तौला। इस दौरान राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि आज गुर्जर मिलन समिति ने जो निर्णय लिया है वह अच्छा निर्णय है।उन्होंने कहा कि 2014 से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के सपनों को साकार किया है।प्रधानमंत्री को आज भी आम आदमी की चिंता है देश लगातार आगे बढ़ रहा है।उन्होंने कहा कि निगम में मजबूत मेयर होगा तो विकास भी बड़े पैमाने पर होंगे इसके लिए सभी को भाजपा प्रत्याशी अनिता अग्रवाल को जिताना होगा।इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है गुर्जर मिलन समिति के वह बेहद आभारी हैं जिन्होंने भाजपा प्रत्याशी को ना केवल अपना समर्थन दिया बल्कि उन्हें सिक्कों से तौलने का काम किया है।रुड़की में सर्व समाज के लोगों का अनिता अग्रवाल को मिल रहा है सभी वर्गों में भारी उत्साह है।अब निर्दलीय मेयर का चलन शहर से हटने वाला है रुड़की का विकास केवल और केवल भाजपा ही कर सकती है। भाजपा की सरकार है भाजपा इस शहर पर ध्यान देगी। उन्होंने कहा कि निर्दलीय या किसी दूसरी पार्टी का मेयर कोई विकास नहीं कर पाएगा बल्कि भाजपा का मेयर विधायक के साथ मिलकर विकास करेगा। उन्होंने सभी लोगों से आहवान करते हुए कहा कि सभी लोग एक जुट होकर भाजपा को जिताने का काम करें।इस मौके पर
भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल ने कहा कि उनकी पत्नी को अगर जनता का समर्थन मिला तो जनता ही मेयर होगी जनता ही विकास को लेकर मेयर को सुझाव देगी जिसे मेयर को मानना होगा। उन्होंने कहा कि वह आने वाले पांच साल जनता की सेवा में रहेंगे।रुड़की को एक क्लीन सिटी ग्रीन सिटी है और एक मॉडल के रूप में स्थापित करेंगे।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार भाजपा प्रत्याशी अनिता अग्रवाल को वोट देकर ऐतिहासिक जीत दिलाएं। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता अशोक चौधरी ने किया। इस मौके पर गुर्जर मिलन समिति के अध्यक्ष मास्टर विजय कुमार ,और शिव कुमार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ,डीसीबी चेयरमैन चौधरी बिजेंद्र सिंह, भाजपा राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी, राज्य मंत्री श्यामवीर सिंह सैनी, भाजपा नेता आदेश सैनी,पवन तोमर,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कविंद्र चौधरी, जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,पूर्व मंत्री डॉ चौधरी रामपाल सिंह,भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल, महामंत्री प्रवीण सिंधु, पूर्व चेयरमैन सुशील चौधरी,पूर्व चेयरमैन चौधरी प्रल्हाद सिंह, चौधरी हाकम सिंह, विपुल कुमार आदि बड़ी संख्या में गुर्जर मिलन समिति के लोग मौजूद रहे।