
रुड़की।भाजपा मेयर प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल,विधायक प्रदीप बत्रा जनसंपर्क करते हुए वार्ड संख्या-9 भाजपा पार्षद प्रत्याशी प्रतिभा पाल के मोहनपुरा उत्तरी में पहुचें जहां पर लोगों ने उनका आतिशबाजी और तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मोहनपुरा वासियों ने जमकरभारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद,अनीता अग्रवाल जिंदाबाद,प्रदीप बत्रा जिंदाबाद के नारे लगाएं।नगर निकाय चुनाव के चलते आज भाजपा मेयर प्रत्याशी अनीता अग्रवाल के पक्ष में लोगों के घर-घर जाकर भाजपा कार्यकर्ता विधायक प्रदीप बत्रा संग वोट की अपील कर रहे हैं।
दिन प्रतिदिन उनके साथ शहर के लोगों का बड़ा तबका जुड़ता जा रहा है। इसी के चलते आज देर शाम के समय जब अनीता अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ मोहनपुरा में घर-घर वोट मांगने के लिए पहुचीं तो वहां पर पहले से ही मौजूद लोगों ने उनका आतिशबाजी और तिलक लगाकर तथा मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान विधायक बत्रा ने भी लोगों के साथ लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया और एक दूसरे को लोहड़ी पर्व की बधाई दी। इस मौके पर एक चुनावी जनसभा का भी आयोजन किया गया। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अनीता अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र के लोगों का उन्हें जो प्यार और सम्मान मिल रहा है उसका वह दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करती हैं। उन्होंने आने वाली 23 तारीख को अधिक से अधिक वोट भाजपा के लिए डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि वह उनकी बहन उनकी बेटी बनकर रुड़की की सेवा करेगी। इस अवसर पर मोहनपुरा के लोगों ने जमकर अनीता अग्रवाल ,प्रदीप बत्रा जिंदाबाद के नारे लगाए। विधायक बत्रा ने सभी का हाथ जोड़कर आभार जताया।