रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में पंजाबी कल्याण महासभा ने भाजपा मेयर प्रत्याशी को दिया समर्थन,विधायक प्रदीप बत्रा ने बड़ी संख्या में मौजूद जनता का किया अभिवादन

रूड़की।आज रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में  पंजाबी कल्याण महासभा ने भाजपा मेयर प्रत्याशी अनीता अग्रवाल को आगामी चुनाव में अपना समर्थन दिया।

महासभा अध्यक्ष ने कहा पंजाबी कल्याण महासभा समाज इसलिए समर्थन दे रहा है क्योंकि उन्हें विश्वास है भारतीय जनता पार्टी ही रामनगर और रुड़की का विकास करा सकती है,उन्होंने कहा जो विकास की गंगा भाजपा द्वारा बहाई जा रही है उसमे अब कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए,उन्होंने नगर विधायक प्रदीप बत्रा पर भी अपना विश्वास जताया और उन्हें विकास पुरुष बताया।इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा कि भाजपा ने क्षेत्र का विकास समान दृष्टि किसे पहले किया है और आगे भी करेंगे। उन्होंने कहा कि  समाज उस व्यक्ति को आगे बढ़ाना चाहता है जो समाज जोड़कर क्षेत्र का विकास करें क्योंकि पंजाबी कल्याण महासभा समाज की प्राथमिकता क्षेत्र का समाज और भाईचारा है।

इस अवसर पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,जिला महामंत्री प्रवीण संधू, अरविंद गौतम, ललित मोहन अग्रवाल,चेरब जैन,सौरभ गुप्ता, संजीव तोमर,संजय अरोड़ा,संजीव अरोड़ा,पंकज सतीजा,गगन सरीन,गौरव मेंहदीरत्ता,सावित्री मंगला,भारत कपूर,आकाश जैन, सरदार सतबीर सिंह, रतन अग्रवाल, कुनाल सचदेवा,एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।