हरमिलाप दुर्गा मंदिर समिति द्वारा लोहड़ी मिलन समारोह का आयोजन।विधायक प्रदीप बत्रा,समाजसेविका मनीषा बत्रा ने लोहड़ी की दी शुभकामनाएँ।

रुड़की।आज लोहड़ी मिलन समारोह हरमिलाप धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।हरमिलाप दुर्गा मंदिर समिति ने इस समारोह का आयोजन किया।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने पहुँचकर शुभारम्भ किया।लोहड़ी महोत्सव पर लोगों ने लकड़ी जलाकर अग्नि के चारों ओर चक्कर काटते हुए और आग में तिल, गुड़, रेवड़ी, मूंगफली, खील, मक्की के दानों की आहुति दी।इस दौरान रेवड़ी, खील, गज्जक, मक्का खाने का आनंद लिया।इस दौरान नगर विधायक प्रदीप बत्रा एवं समाजसेविका मनीषा बत्रा ने सभी उपस्थित लोगों को लोहड़ी की बधाई और शुभकामनाए दीं और सबके जीवन की मंगलकामना की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि लोहड़ी असत्य पर जीत का पर्व है। लोहड़ी केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जहां भी पंजाबी समाज के लोग रहते हैं, मनाया जाता है।कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया।बच्चों के द्वारा भांगड़ा, गिद्दा व पंजाबी धुनों पर गीतो की प्रस्तुति का सभी दर्शकों ने खूब आनन्द उठाया।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा,मनीषा बत्रा,ललित मोहन अग्रवाल,हेमन्त अरोड़ा,एसपी बाटला,गगन आहूजा,राजेश नरूला एवं अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।