रुड़की। निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी प्रदेशभर में तूफानी प्रचार करेंगे। भाजपा संगठन ने मुख्यमंत्री धामी की विभिन्न निकायों में 29 जनसभाएं प्रस्तावित की हैं। पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सभाएं भी तय कर दी हैं।
भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी है, इनमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है। योगी आदित्यनाथ की हल्द्वानी, ऋषिकेश और रुड़की में जनसभाएं कराने के पक्ष में है। इसके लिए योगी से निकाय चुनाव के प्रचार में आने का आग्रह किया जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि योगी भी उत्तराखंड के रैबासी हैं, इसीलिए उनकी तीन-चार जनसभाएं राज्य के विभिन्न निकायों में हो सकती हैं। उधर, पार्टी ने मुख्यमंत्री धामी की 29 जनसभाएं प्रस्तावित की हैं। हालांकि, धामी शुक्रवार को टनकपुर (चंपावत) में प्रबुद्ध सम्मेलन के संबोधन से प्रचार शुरू कर चुके हैं। भाजपा 11 जनवरी को धामी की कर्णप्रयाग और चंपावत, 12 को रुद्रप्रयाग और दून, 13 को गोपेश्वर, रुद्रप्रयाग और खटीमा, 14 को नैनीताल, बागेश्वर और रुड़की,15 को पौड़ी, श्रीनगर और उत्तरकाशी, 16 को देहरादून, 17 को टिहरी, बाजपुर और रुद्रपुर, 18 को पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और काशीपुर, 19 को कोटद्वार, शिवालिक नगर हरिद्वार और हल्द्वानी, 20 को मुनिकीरेती, ऋषिकेश, डोईवाला और देहरादून जबकि 21 जनवरी को देहरादून में रोड शो प्रस्तावित किया है।