निर्दलीय जीत के मिथक को तोड़ दें:स्वामी । शेरपुर में बैठक कर बनाई रणनीति,विधायक प्रदीप बत्रा ने घर-घर संपर्क पर दिया जोर

रुड़की। निकाय चुनाव के संबंध में भाजपा की मंथन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से सर्वसमाज के लोग एकत्र हुए। वक्ताओं ने अपील की कि अपने परिचितों और परिवार के अलावा आमजन तक पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए मजबूती से कार्य करना है।

शेरपुर में भाजपा जिला ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष द्वारा आयोजित मंथन बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा पिछले करीब पच्चीस वर्षों से रुड़की में पालिका अध्यक्ष या मेयर की सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी चुना गया है लेकिन इस बार यह मिथक तोड़ना है। कहा कि पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए केवल मतदाता नहीं बल्कि समर्थक भी चाहिए जो कि लोगों के घर घर जाकर और नुक्कड़ सभाएं कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करें।

अगर सभी लोग इतनी मेहनत करें तो निगम में मेयर और सभी पार्षद भाजपा से होंगे। बैठक संयोजक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा देहात क्षेत्र में जितने लोग निवास करते हैं सभी के परिवार और रिश्तेदार शहर में रहते हैं अगर सभी लोग थोड़ा थोड़ा प्रयास करेंगे को भाजपा को जीतने से कोई नहीं रोक सकता। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा संपूर्ण नगर का विकास हो क्षेत्र में मूलभूत समस्याओं का समाधान हो इसके लिए निगम का गठन किया गया था। लेकिन पिछले दस वर्षों के बोर्ड ने विकास को रोककर रखा इसलिए इस बार भाजपा का बोर्ड बनाना है।

और सभी को एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करना और करवाना है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी,विजेंद्र चौधरी, ऋषिपाल बालियान,राजपाल सिंह, आदेश सैनी, पवन तोमर, अनुज सैनी, सुशील राठी, पूर्व पार्षद विवेक चौधरी, कुलबीर चौधरी, मधु सिंह, रामकुमार चौधरी,संजय पाल,टोनी,प्रदीप पाल, सतीश यादव,विजय प्रधान, अजीत चौधरी,सुधीर त्यागी, चंदन त्यागी,हाकम सिंह आर्य,पवन सैनी, अमित सैनी,प्रदीप चौहान, सुलेख,बृजपाल, गजेंद्र,धर्मपाल प्रधान,प्रणव चौधरी आदि मौजूद रहे।